जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के सुपर मल्टी स्पेशलिस्ट रजनीश हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. रजनीश शर्मा, डॉ.कानन शर्मा ने रामपुरा निवासी शौर्य वीरता पदक से सम्मानित शहीद मुकेश कुमार बुनकर की वीरांगना बीना देवी, पुत्री मोनिका जेवरिया, ब्रजेश जेवरिया आदि की न्यूनतम दरों पर जांच कर दवाईया दी।
डॉ. रजनीश शर्मा, डॉ.कानन शर्मा, डॉ. भारत शर्मा, डॉ.समृद्धि शर्मा आदि कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों के परिवारजनों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी व सेवा हमारे लिए सदैव सर्वोपरि है। इस दौरान शहीद परिवार जनों का सम्मान भी किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर ने अस्पताल की इस पहल की सराहना करते हुए डॉक्टर, अस्पताल प्रबंधक, नर्सिंग स्टाफ आदि का आभार व्यक्त करते कहा की यह पहल वीर सैनिक को एक सच्ची श्रद्धांजलि है। इस दौरान अस्पताल प्रबंधक वैभव शर्मा, एचआर हेड अजय दीक्षित, विक्रम सैनी, रमेश चंद, सीताराम, श्रीराम बुनकर, करणी प्रताप सहित अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहा ।