काजीपुरा शिविर में अनेक विभागों ने 200 मामलों का निस्तारण किया

गार्गी पुरस्कार के लिये 14 विद्यार्थियों का चयन किया

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। ग्राम पंचायत काजीपुरा में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लगाये शिविर में दो सौ से अधिक लोगोें की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर उन्हें लाभान्वित किया गया। शिविर में 22 विभागों से जुड़े लोगों के कार्य होने पर उनके चेहरे खिल उठे। सरपंच नवरतन कुमावत ने बताया कि इस दौरान राजस्व विभाग की ओर से आपसी सहमति से 11 बंटवारे किये गये, 46 काश्तकारों के नामान्तरण खोले गये। राजस्व खातों में दर्ज अशुद्धि को शुद्ध कर 45 जनों के खाते सही किये गये। रास्ते के विवाद से जुड़े 3 मामले भी निपटाये गये। अलग अलग मामलों की 35 लोगों को विभाग की ओर से सत्यप्रतिलिपि उपलब्ध करवायी गयी। काश्तकारों की भूमि से जुड़े मामलों में 25 जनों की भूमि का सीमज्ञान कर उनकी हदूद बतायी। इसी प्रकार पंचायती राज विभाग की ओर से 21 परिवारों को पट्टे जारी किये गये। प्रधानमंत्री आवास योजना में 1, मृत्य़ु प्रमाण पत्र 3, विवाह पंजीयन 2, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 5, पालनहार योजना में 1, नरेगा जोबकार्ड 7 के अलावा 21 पट्टों का नवीनीकरण भी किया गया। शिविर के दौरान शिक्षा विभाग की ओर से 14 विद्यार्थियों को गार्गी पुरस्कार के लिये चिंहित किया गया। शिविर में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, ग्राम विकास अधिकारी सहित अनेक कर्मचारियों की मौजूदगी रही।