सांभर में हलवाई की दुकान से 2.25 लाख रूपये चोरी करने वाले गिरफ्तार

आरोपियों से 2.15 लाख बरामद, 10 हजार रूपये मौज मस्ती में उड़ाये

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। सांभर के कटला बाजार स्थित शर्मा मिष्ठान भण्डार के प्रोपराइटर सुरेश कुमार शर्मा की दुकान से करीब तीन माह पहले नकबजनी कर गल्ले में रखे दो लाख पच्चीस हजार की सनसनीखेज चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे 2.10 हजार रूपये की बरामदगी करने में सांभर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पिछले दस दिनों में स्थानीय पुलिस की ओर से अब तक चार नकबजनी की वारदातों का खुलासा किया जा चुका है। 

सांभर में कुछ समय से हो रही चोरियों की घटनाओं के मामले को गंभीरता से लेते हुये जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू तेजपाल सिंह, सांभर डिप्टी सुश्री कीर्ति सिंह की खास पर्यवेक्षण में उक्त नकबजनी की वारदात का खुलासा करने के लिये सांभर थानाधिकारी राजीव कुमार डूडी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम की ओर से नकबजनी एवं चोरियां करने वाले पूर्व में गिरफ्तार शुदा एवं प्रोडक्शन वारण्ट पर लाये गये दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया गया तथा कड़ी पूछताछ में उक्त वारदात का राजफाश हुआ तथा दुकान से चुराये गये 2.25 लाख रूपये में आरोपी लोकेश कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार जाति रैगर, उम्र 23 साल, निवासी तेजाजी का चौक, रैगरों का मौहल्ला, सांभरलेक से 1.88 लाख रूपये तथा दूसरा आरोपी गाेविन्द कुमार पुत्र मंगलचन्द दौतानिया, जाति रैगर, उम्र 25 साल, निवासी तेली दरवाजा, सांभरलेक से 27 हजार रूपयों की बरामदगी हुयी है। 

पुलिस ने बताया कि दौराने अनुसंधान यह तथ्य सामने आया कि उक्त दोनों नकबजनों ने र्शेष 10 हजार रूपये अपने शौक को पूरा करने में उड़ा दिये। बता दें कि इस मामले हलवायी के पुत्र मुकेश शर्मा, निवासी ठठेरों का मौहल्ला, बड़ा बाजार, सांभरलेक ने 8 अगस्त को चोरी की रपट दर्ज करवायी गयी थी। ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि उक्त घटना का राजफाश करवाने में सांभर थानाधिकारी राजीव डूडी, एएसआई कैलाशचन्द, हैड कांस्टेबल मोहनलाल व मनोहरलाल के अलावा पुलिसकर्मी अशोक, जितेन्द्र, विश्वेन्द्र, हनुमान की ओर से दिये गये योगदान के लिये उन्हें नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जायेगा।