65 वीं जिला स्तरीय छात्र छात्रा बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित

www.daylife.page

भीलवाड़ा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 8 द्वारा 65 वी जिला स्तरीय बैडमिंटन छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता फोर आर्म्स बैडमिंटन अकैडमी कोठारी नदी के पास, सांगानेर में आयोजित की गई।मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से 15 टीमों के 63 खिलाडियों एवं छात्रा वर्ग से 19 टीमों के 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अतिथि रोशन डाड ,प्रदीप शारदा ,अभिषेक शर्मा, अशोक पारीक, ओम पाराशर, राजेंद्र काबरा थें। दलिय स्पर्धा छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर संगम स्कूल आफ एक्सीलेंस और द्वितीय स्थान पर स्टीवर्ड मॉरिस स्कूल रही। वही छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पर एज स्टीवर्ड मॉरिस स्कूल और द्वितीय स्थान पर सेंट्रल एकेडमी स्कूल रही।