www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष डीके सोनी की अध्यक्षता में सैय्यद बाबा मार्केट में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कर्तव्यनिष्ठ परिश्रमी इमानदार दयालु और भाईचारा प्रगाढ़ करने वाले मजदूर नेता अब्दुल अजीज लोहानी को सोनी ने चांदी का पेन देकर सम्मानित किया हैं।
इस अवसर पर सोनी ने कहा की नेक लोग बहुत कम मिलते हैं आज के दौर में इमानदार लोग बहुत कम मिलेंगे उन्होंने कहा कि लोहानी ने ईमानदारी का परिचय देकर एक मिसाल कायम की है। सोनी ने कहा कि अब्दुल अज़ीज़ लोहानी के पिताजी मरहूम हबीब खान लोहानी ने जो पत्रकारिता का पौधा मनोहरपुर में लगाया था आज फल फूल रहा है उनकी याद में हर वर्ष संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाता हैं।
अब्दुल अज़ीज़ लोहानी ने कहा कि फिल्मी दुनिया के डायरेक्टर करण जौहर अच्छा किरदार निभाने वाले फ़िल्म स्टार शाहरुख़ खान को सम्मानित करते हैं उसी तर्ज पर इस दुनिया मे अच्छा किरदार निभाने वाले को डी के सोनी द्वारा सम्मानित किया जाता हैं।