दीक्षार्थी बहिन के परिजनों ने सौपा आज्ञा पत्र
www.daylife.page
भीलवाड़ा। वर्षो बाद आगामी दिनों मे शीतल सम्प्रदाय में होने वाली दीक्षा को लेकर बुधवार को साध्वी मण्डल में खुशी की लहर छा गई। जब दीक्षार्थी बहिन के परिजनों ने आज्ञा पत्र सुवाणा कस्बे स्थित शीतल भवन में चातुर्मासरत साध्वी श्रीमैना कंवर आदि ठाणा 06 को सौपा। श्रीसंघ सुवाणा के उपाध्यक्ष प्रकाश चपलोत जैन ने बताया कि मध्यप्रदेश के सिंगोली निवासी विजया मेहता साध्वी मैना कंवर को जैन दीक्षा देेने के लिये आग्रह कर रही थी मगर आज्ञा पत्र के अभाव में दीक्षा टल रही थी।
बुधवार को दीक्षार्थी बहिन विजया मेहता की माता के साथ उनके भाई, बहिन, भाभी, मौसा, मौसी, बडे पिताजी सहित कई परिजन सुवाणा पहुंचे। प्रवचन के दौरान समग्र परिवार ने एक साथ साध्वी श्रीमैना कंवर को आज्ञा पत्र सौंपा। उसके साथ ही दीक्षार्थी बहिन की आगामी दिनों में होने वाली दीक्षा का मार्ग प्रशस्त हो गया। दीक्षार्थी बहिन के परिजनों का सुवाणा श्रीसंघ एवं यश महिला मण्डल तथा शीतल स्वाध्याय मण्डल द्वारा माला पहना शाॅल औढाकर सम्मान किया गया। दीक्षार्थी बहिन का सुवाणा श्रीसंघ अध्यक्ष सुशील चपलोत के साथ ही अन्य संघो के पदाधिकारियो द्वारा पंचमेवों के साथ गोद भराई की रस्म निभाई गई।
दीक्षार्थी बहिन की दीक्षा कार्यक्रम के लिये सुवाणा, बेंगु, पारसोली, यश विहार भीलवाड़ा एवं बिगोद श्रीसंघ ने विनती की इस पर साध्वी श्रीमैना कंवर ने कहा कि दीक्षा कहा और कब होगी इसका कार्यक्रम शीघ्र ही घोषित किया जायेगा। इस अवसर पर स्वाध्याय संघ की स्नेहलता धारीवाल, इन्द्रा बापना, मंजू पोखरना, दिनेश गोखरू, राजू नाहर, अमर सिंह डुंगरवाल, प्रकाश पारख, कानसिंह ओस्तवाल, अभय चपलोत, शंभू सिंह खारीवाल, सुरेन्द्र चपलोत सहित कदवासा, बनका खेड़ा, माण्डलगढ, कनेरा, पहुना, नन्दराय, बिगोद, शाहपुरा, सिंगोली, सहित कई कस्बो के श्रावकगण उपस्थित थे। प्रभावना स्नेहलता धारीवाल की और से वितरित की गई। संचालन सुशील चपलोत ने किया।