www.daylife.page
जयपुर। राजस्थान सरकार में पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट से उनके निवास पर समाज सेविका डॉ. समरा सुल्ताना और विश्व शांति परिषद के उपाध्यक्ष मोहम्मद शोएब, पूर्व प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस सादिक चौहान और पूर्व पार्षद जाकिर खान ने मुलाकात की। संविधान दिवस के अवसर पर डॉ. समरा ने मुस्लिम महिलाओं और उनके अधिकारों के लेकर सचिन पायलट से चर्चा की गई और उन्होंने कहा हमारे देश का संविधान सभी को मौलिक अधिकार के तहत स्वतंत्रता और समानता का अधिकार देता है साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के हितों की रक्षा भी प्रदान करता है। इस अवसर पर मोहम्मद शोएब ने बताया कि राजस्थान की राजनीति में मुस्लिम प्रतिनिधित्व और मुस्लिमों की अधिकारों को लेकर भी एक सार्थक चर्चा की।