जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर के मोहम्मद फरमान पठान ने कहा की अच्छे कर्मचारी हमेशा याद आते हैं यह शब्द पठान ने इकबाल खान लोहानी कि सेवानिवृत्ति समारोह पर उपस्थित लोगों को कहें। फरमान पठान ने बताया की इक़बाल खान लोहानी कर्तव्यनिष्ठ परिश्रमी ईमानदार है और इन्होंने जयपुर विद्युत वितरण निगम को सदैव लाभ पहुंचाया है।
इससे पूर्व में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड चौमू के स्टाफ द्वारा लोहानी को सांफ़ा बंधवाकर मालाए पहनाई छड़ी, छत्ता आदि उपहार दिए अवसर पर जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड चोमू के अधिकारी व कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे। लोहानी की सेवानिवृति पर अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, जाफ़र खान लोहानी, गनी खान लोहानी, अब्दुल लतीफ खान लोहानी, अब्दुल रशीद खान लोहानी, इलियास खान उर्फ छंगया आदि ने ख़ुशी जाहिर की हैं।