www.daylife.page
चंदवाजी (जयपुर)। चंदवाजी कस्बे के निकट लाम्बा मेवाल गाँव मे स्थित राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में संभाग स्तरीय जयपुर प्रथम क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि आमेर विधायक व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने किया। डॉ. सतीश पूनिया ने संबोधित करते हुए प्रतिभागियों को खेलों से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सिरोही ने की। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि के रूप पधारे अति विशिष्ट अतिथि राजकुमार देवायुष सिंह ने खेलों के महत्व के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं केंद्राधीक्षक मदन लाल शर्मा ने पधारे हुए सभी अतिथियों का अभिवादन किया तथा खेलों के शांतिपूर्वक संपन्न होने पर सबका आभार जताया।
विद्यालय के अध्यापक एवं कवि प्रकाश प्रियम ने अपनी एक कविता आज आख़िरी रात है सुनाकर बच्चों को प्रेरित और प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर आमेर के प्रधान बद्री बागड़ा, जिला पार्षद प्रभु देवी गुर्जर, पूर्व सरपंच सिरोही रामेश्वर प्रसाद गुर्जर तथा आमेर के पूर्व उप प्रधान रामजी लाल गुर्जर भी मौज़ूद रहे। अध्यापक प्रकाश प्रियम ने लाम्बा मेवाल टीम प्रभारी के रूप में चैम्पियंस ट्रॉफी ग्रहण की।
इस दौरान सराहनीय कार्य करने पर जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के सहायक अभियंता दीपक मिश्रा, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमावत, एच टी एम के कनिष्ठ अभियंता सुरेश पलसानिया आदि का स्वागत किया गया!
इस अवसर पर विद्युत कर्मचारी नेता प्रकाश मोहनपुरिया, कर्मचारी नेता मुकेश नटवाडीया, कर्मचारी नेता हैमपाल पोसवाल उर्फ पाली सर, रामलाल सेक्रेटरी, रामसिंह, बोदू सिंह, लाम्बा मेवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष तथा सचिव भी उपस्थित रहे।