महिला को मिला पालनहार योजना का संबल

www.daylife.page

भीलवाडा। सुवाणा पंचायत समिति क्षेत्र की सिदडियास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरूवार को आयोजित प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर में एक विधवा महिला व उसके बच्चो को पालनहार योजना का लाभ दिया गया। विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान एक महिला अपने एक पुत्र व एक पुत्री को लेकर शिविर में इधर-उधर घूम रही थी। 

पता करने पर महिला प्रेम देवी ने बताया कि उसके पति की मृत्यु एक वर्ष पूर्व हो गई थी और उसके परिवार में कमाने वाला कोई वयस्क सदस्य नहीं है, उसके बच्चो का लालन पालन करने में उसे कठिनाई आ रही है। शिविर में उपस्थित अधिकारियो को निर्देश देकर मौके पर ही महिला एवं उसके बच्चो का नाम पालनहार योजना से जोडकर स्वीकृति प्रदान की। महिला ने शिविर मे उपस्थित उपखण्ड अधिकारी ओमप्रभा सहित अन्य अधिकारियो एवं कर्मचारियो को धन्यवाद ज्ञापित किया।