31 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया सम्मान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान सरकार में मंत्रिमंडल गठन के बाद शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जयपुर से अलवर जाते समय टोल प्लाजा मनोहरपुर पर कॉन्ग्रेस विधायक प्रत्याशी मनीष यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माला साफा पहनाकर जोरदार स्वागत सम्मान किया। इस दौरान टोल प्लाजा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस दौरान दौलतपुरा, चंदवाजी, मनोहरपुर, शाहपुरा में हुआ गर्मजोशी के साथ भव्य सम्मान स्वागत। उनके साथ में शाहपुरा कांग्रेस विधायक प्रत्याशी मनीष यादव, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ललित यादव साथ में रहे।
नगर पालिका शाहपुरा की पूर्व चेयरमैन प्रेम देवी जाट, जवाहर लाल तिवारी, शिवराम गुर्जर पंचायत समिति मेंबर, भीमसेन चौहान पंचायत समिति मेंबर, मुकेश देव गुर्जर जोधपुरा, पंचायत समिति में मेंबर बनवारी लाल यादव, धर्म सिंह सरपंच प्रतिनिधि घासीपुरा, साधु राम फौजी सरपंच प्रतिनिधि बिदारा, राधेश्याम बुनकर पूर्व सरपंच उदावाला, अर्जुन मोहनपुरिया पूर्व सरपंच मनोहरपुर, फूलचंद लोमोड, सीताराम ठुकरान, कैलाश गुर्जर, राजपाल गुर्जर, राकेश हलकारा, सुल्तान यादव, कालूराम डाबड़, जगदीश कायरा, धर्मेंद्र गुर्जर, ओम प्रकाश गुर्जर, अशोक मीणा मदन पायला, धोलू राम राम पायला, योगेंद्र सिंह, मुकेश खुडानिया, मदन पायला, शशिकांत बेनीवाल, गोकुल मोहनपुरिया, मदन कसोतिया खेमचंद असवाल, पंकज मिश्रा, बाबूलाल सैनी, राकेश सैनी, कैलाश यादव, दिनेश यादव, रामकिशन पायला, कानाराम बाड़ीगर, अमर हलदुनिया, वकील खान शशिकांत बेनीवाल, अर्जुन मोहनपुरिया, कैलाश गुर्जर, पंकज मिश्रा, विष्णु हरितवाल, खेमचंद असवाल, मदन, गोकल मोहनपुरिया, राजपाल, कालूराम डाबड, अमर, सहित सैकड़ों कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।