रंग बिरंगी रोशनी में नहाया सांभर का खूबसूरत फव्वारा, पांच बत्ती सर्किल बना आकर्षण का केन्द्र

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। सांभर को पर्यटन नगरी के अनुरूप सजाने संवारने की दिशा में नगरपालिका की ओर से लगातार प्रयास जारी है, इसी अनुरूप करवाये गये विकास कार्यों की श्रेणी में शामिल हो चुका (सावर्जनिक नेहरू बालोद्यान के सामने मौजूद) पांच बत्ती सर्किल भी लोगों के लिये खास आकर्षण का केन्द्र बन गया है। करीब छह माह की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया गये सर्किल को देखने के लिये होड़ मची हुयी है। पालिका प्रशासन की ओर से करीब साढे पांच लाख रूपया खर्च कर पर्यटकों को रिझाने के लिये खास लुक भी दिया गया है। 

पुराना सर्किल कई सालों से बदरंग हालत में था और इसकी कोई सुध नहीं ली जा रही थी। आखिरकार पालिका की ओर से नये विकास कार्य करवाये जाने की योजना के तहत इसे पूरी तरह से धवस्त करवा कर नये सिरे से बड़े शहर की तर्ज पर इसका निर्माण करवाया गया। विशेष मेटेरियल से निर्मित धातु का पोल की मजबूती को दृष्टिगत रखते हुये इसके ऊपर लगवायी पांच बत्तियां अब रोशनी से गुलजार हो चुकी है। 

अधिशाषी अधिकारी शिवराज कृष्णा व सहायक अभियन्ता रवि कुमावत ने बताया कि सांभरझील नगरी चूंकि पर्यटन के मानचित्र पर उभर चुकी है, इसलिये आमजन की भावना के अनुरूप इसका नव निर्माण करवाया गया है। चेयरमैन बालकिशन जांगिड़ का कहना है कि सांभर का पांच बत्ती सर्किल यहां की नाक है, सर्किल निश्चित ही देशी व विदेशी लोगों को रिझायेगा। आने वाले समय में विकास कार्यों में और तेजी लायी जायेगी। सर्किल पर लगे फव्वारे को विधिवत रूप से चालू किया गया तो देखने के लिये भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी। इस मौके पर अनेक पार्षदों, जनप्रतिनिधयों के अलावा आमजन की भी उपस्थिति रही।