भीलवाड़ा। स्पिक मैके (सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इण्डियन क्लॉसिकल म्यूजिक एण्ड कल्चरल एम्गस्ट यूथ) एवं इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना नीतिशा नन्दा की और से गुरूवार को शहर के डॉ भीमराव राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या आवासीय विद्यालय आटुण एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कलकीपुरा के सहयोग से रोडवेज बस स्टैंड के पीछे रसधारा संास्कृतिक संस्थान के मिनी ऑडिटोरियम में प्रस्तुति दी गई। नीतिशा नन्दा की प्रस्तुति से ओडीसी नृत्य में जीवंत हुई पूरी के मंदिरों की देवी मूर्तियां।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. मंजू कोठारी, रंजना वर्मा, वरिष्ठ चित्रकार श्रीमती मंजू मिश्रा, रवि ओझा, कुलदीप सिंह, अनुराग सिंह, दिनेश सोनी, हितेश नलवाया, लीला शर्मा, कौशल्या शर्मा, रश्मि जैन, माया व्यास, श्रीमती मंजू मिश्रा, भवानीशंकर मिश्रा, सूर्यकांत त्रिपाठी सहित कई उपस्थित थे।