जयपुर। वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया, जयपुर जिला कमेटी की मीटिंग प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष वक़ार अहमद ख़ान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। ज़िला कमेटी ने सर्वसम्मती से अब्दुल ग़फ्फार को जिलाध्यक्ष चुना। प्रदेशाध्यक्ष ने सभी नव नियुक्ति सदस्यों व जिलाध्यक्ष को संगठन के मिशन "मूल्यों पर आधारित राजनीति" को आमजन तक पहुँचाने की बात कही, साथ ही उन्होंने कहा कि हम आमजन की समस्या को अपनी समस्या समझ कर काम करें।
प्रदेश मीडिया प्रभारी साबिर अहमद मंसूरी ने प्रेस विज्ञप्ति में जयपुर के नवनियुक्त प्रभारियों और कोर कमेटी के नामों की घोषणा करते हुए सभी को बधाई दी, साथ ही जयपुर में संगठन को निचली सतह तक मजबूत करने की बात कही। उनके अनुसार जयपुर में पार्टी के नव नियुक्त प्रभारी सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं, अब्दुल हकीम, तारिक़ अहमद, इमरान अंसारी, रियाज़ुद्दीन, मोहम्मद हनीफ जौहरी, यूनुस ख़ान, मोहम्मद जावेद, जुल्फिकार अहमद, जुनेद चौहान, अकरम ज़ैदी, सद्दाम हुसैन, ताजउद्दीन और शानू।