शंकर ग्रुप के एमडी परवीन शर्मा को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अवार्ड प्रदान किया

 

www.daylife.page

जयपुर। शंकर ग्रुप के एमडी परवीन शर्मा को हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कम्पनी प्रोडक्ट्स अवार्ड प्रदान किया। कम्पनी के उत्पाद वेक्ट्रेक्स (VICTREX) मार्का ने राजस्थान के बाजार में वाटर टैंक से की गई शुरूआत को आज पाइप एंड फिटिंग्स की विशाल श्रंखला के साथ अपनी पहचान बनाई है। VICTREX मार्का उत्पाद बाजार में आज अपनी गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता के लिए जाने जाते हैं।