गांव मूण्डोती में अपहरण कर गंभीर मारपीट करने वाले बदमाश गिरफ्तार

रास्ते के विवाद पर टांगे तोड़ने के लिये सुपारी देने वाले को भी पकड़ा

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। किशनगढ रेनवाल थानान्तर्गत गांव मूण्डोती में 31 अक्टूबर को चार युवकों की ओर से एक व्यक्ति के साथ सरियों एवं पाईप से गंभीर मारपीट कर फरार होने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये चारों आरोपी में एक वह व्यक्ति है जिसने इन आरोपियों को 30 हजार रूपये में सुपारी देकर वारदात को अंजाम दिलवाया था। इस मामले पीड़ित मंगलचन्द की ओर से थाना रेनवाल में दी गयी रपट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323, 427, 34 में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया। 

इस प्रकार की बढती हुयी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देशन में अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों की टीम का गठन कर गंभीर मारपीट करने वाली अज्ञात गैंग की पहचान व गिरफ्तारी का टास्क दिया गया। पुलिस उपाधीक्षक सांभर सुश्री कीर्ति सिंह व थानाधिकारी रेनवाल हितेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित मंगलचन्द पुत्र गंगाराम जाति अहिर उम्र 47 साल निवासी पचकोड़िया थाना रेनवाल ने 03 नवम्बर को रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी थी जिसमें बताया था कि 31 अक्टूबर की शाम को करीब 4.30 बजे एक लड़का आया व मेरी गाड़ी को भादवा में जाने की बुकिंग कर ले गया। 

पचकोडिया पेट्रोल पम्प से थोड़ा आगे निकलते ही तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर गाड़ी को रूकवा ली, उसके पीछे पीछे ही तीन लड़के एक मोटरसाईकिल पर आये व आते ही उसके साथ सरिया व पाईप से हाथ पैर व शरीर पर गंभीर मारपीट की तथा पीछे से बस आने पर उक्त अज्ञात उसे रोड पर पड़ा हुआ ही छोड़कर भाग गये। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों को पकड़ने के लिये घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तथा दुकानदारों से हुलिये के आधार पर जानकारी जुटायी गयी। 

एसपी ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि आरोपी सागरमल व बाबूलाल यादव के पड़ौसी मंगलचन्द के साथ रास्ते को लेकर विवाद होने के कारण आरोपियों में मालीराम जो कि बदमाश प्रवृत्ति का है जिसके खिलाफ हत्या आदि के मुकदमें दर्ज है से सम्पर्क कर मंगलचन्द के पैर तोड़ने के लिये कहा, जिस पर मालीराम ने चार पांच बदमाश प्रवृत्ति के व्यक्तियों से सम्पर्क किया एवं घटना के 10 दिन पहले पचकोडि़या में बाबूलाल यादव की दुकान पर मालीराम, अजय धायल व राजू जाखड़ को बुलाकर सागरमल, बाबूलाल ने आपस में बातचीत की एवं मंगलचन्द का पैर तोड़ने के लिये 30 हजार रूपये तय कर लिया एवं मंगलचन्द और उसकी जीप को दिखा दिया एवं 10 हजार रूपये मालीराम को एडवांस दे दिये बाकी 20 हजार रूपये काम करने के बाद देना तय हुआ। 

इस मामले में पुलिस ने रमेश उर्फ राजू जाखड़ पुत्र बंशीधर जाति जाट, उम्र 30 साल, निवासी जोरपुरा सुन्दरियावास थाना कालवाड़, भैंरूराम पुत्र छोटूराम जाति जाट, उम्र 22 साल, निवासी भैंसावा थाना जोबनेर, मालीराम पुत्र जीवणराम जाट, उम्र 34, निवासी सेपटों की ढाणी तन मूण्डली, थाना रेनवाल, सागरमल पुत्र कानाराम जाट, उम्र 34 साल, निवासी पचकोडिया, थाना रेनवाल जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है, इसके अलावा एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया गया है। इन बदमाशों से वारदात के काम में ली गयी मोटरसाईकिल भी जप्त कर ली गयी है।