जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। श्रीश्री 1008 श्री परमानंद महाराज रात्रि कालीन कब्बडी प्रतियोगिता का समापन समारोह ग्राम मामटोरी में श्री श्री 1008 प्रहलाद दास महाराज (कुंडा धाम) के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच उपेन्द्र कुमार ने की। प्रतियोगिता में कुल 22 टीमो ने भाग लिया जिसमें विजेता टीम राज. स्पोर्ट्स शिवलालपूरा व उपविजेता ले.पंगा गाठवाड़ी रही।
शारीरिक शिक्षक नृसिंह गूर्जर ने बताया कि विजेता टीम को 5100/- व उपविजेता को 2100/- रुपये की नगद राशि दी गयी। इस प्रतियोगिता के आयोजन कर्ता, देशराज कसाना ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीराम पूर्व जिला पार्षद, रामचन्द्र, धन्नालाल, विजेंद्र, बाबूलाल, राजपाल, हंसराज, मुरलीधर, हेमपाल, ओमप्रकाश, अशोक, शैतान, पृथ्वीराज, सुरज्ञान, मंगलम विद्यापीठ, मुकेश, कृष्ण, मोहन, राहुल,रामधन पोषवाल आदि उपस्थित रहे।