www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुणतिथि पर कांग्रेसियों ने उनके दिये गये योगदान, बलिदान के लिये याद करते हुये उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने पर जोर दिया गया।
पूर्व चेयरमैन कन्हैयालाल सकरवाल, पूर्व थानाधिकारी बाबूखां अगवान, कालूराम अजमेरा, सीपी व्यास, अब्दुल हमीद कादिर, नाथूलाल गट्टानी, जितेन्द्र मिश्रा, नजम उस्मानी, राकेश कश्यप, नगेन्द्र पाल सिंह, रामप्रसाद सांभरिया, नजम उस्मानी, मईनुद्दीन कु़रैशी ने पुष्पांजलि अर्पित की, वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ नेता काजी जीएच उस्मानी, बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव नरेन्द्र कुमार शर्मा, चेयरमैन बालकिशन जांगिड़, पूर्व पार्षद सिराजुद्दीन मंसूरी, पूर्व पार्षद राजेश कचावटिया, पूर्व पार्षद चन्द्रप्रकाश सैनी, अरविन्द मेहरड़ा, पार्षद पति टीकमचन्द कुमावत, पार्षद ज्योति कुमावत ने भी विचार व्यक्त करते हुये इनके आदर्शों को युवापीढी के लिये प्रेरणादायक बताया।