www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मण्डल अध्यक्ष हनुमान गुर्जर के नेतृत्व में रविवार को शाम 4.30 बजे रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित आदर्श विद्या मन्दिर स्कूल से स्वयंसेवकों की ओर से घोष की मधुर धुन के साथ निकाले गये पथ संचलन का सभी मुख्य मार्गों पर समाजसेवी संस्थाओं व आमजन की ओर से पुष्प वर्षा से अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर सह कार्यवाह संजीव, विभाग पर्यावरण पुखराज, मुख्य वक्ता व जिला सेवा प्रमुख गोगराज, खण्ड कार्यवाह महेश, सांभर नगर प्रचारक कृष्णा अवतार, नगर कार्यवाह विष्णु गोठवाल सहित करीब 150 स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही। पथ संचलन निर्धारित स्थल से रवाना होकर राजू बेकरी के सामने से होता हुआ नकाशा चौक से तेली दरवाजा होते हुये गोला बाजार व दरगाह के सामने से माताजी का चबूतरा पहुंचा, जहां से पथ संचलन बड़ा बाजार, छोटा बाजार होता हुआ नया बस स्टेण्ड से पांच बत्ती चौराहा से होकर स्वतंत्रता सेनानी मार्ग से पुन: गंतव्य स्थल पर पहुंचा जहां अनेक पदाधिकारियों की तरफ से उदबोधन दिया गया।
मंदिर पब्लिक स्कूल नीम रोड़ सांभर लेक से पथ संचलन शुरू किया गया जो राजू बेकरी के सामने से होता हुआ नकाशा चौक से तेली दरवाजा से गोला बाजार होता हुआ दरगाह के सामने से माता जी का चबूतरा पहुंच बड़ा बाजार छोटा बाजार होता हुआ नया बस स्टैंड पांच बत्ती से सदाशिव व्यास मार्ग होते हुए पुनः आदर्श विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल में समाप्त हुआ। खैरियत है ,गस्त में निगरानी जारी है। रेलवे स्टेशन पर संचालित आदर्श विद्या मंदिर से राष्ट्रीय सेवक सेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा घोष की मधुर धुन के साथ कस्बे के मुख्य मार्गो से राष्ट्रीय सेवक सेवक संघ का पथ संचलन निकाला गया।