सांभर कॉलेज की एनसीसी की छात्रा मोनिका ट्रेकिंग अभियान से लौटी

आल इण्डिया गर्ल्स ट्रेकिंग एक्सपीडिशन में हुआ था चयन

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। राजकीय शाकम्भर स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी की छात्रा मोनिका कुशाल ने अजमेर में आयोजित आठ दिवसीय ऑल इण्डिया गर्ल्स ट्रेकिँग एक्सपीडिशन में भाग लेकर वापस लौटाने पर प्राचार्य कैप्टन डॉ. ज्ञानप्रकाश दायमा व अन्य की ओर से जोरदार अभिनन्दन कर उसकी हौंसला हफजायी की गयी। मोनिका से बात करने पर बताया कि गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चण्डीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड व राजस्थान से ट्रेकिंग अभियान में कुल 510 छात्राओं ने हिस्या लिया। इस अभियान में शामिल होने के लिये यहां से उसका चयन होने पर वह काफी खुशी महसूस कर रही है। 

अभियान में मिले अनुभव को साझा करते हुये मोनिका ने यह भी बताया कि अलग अलग स्टेट से आयी छात्राओं के साथ उन्हें रहने का मौका मिला तथा वहां की संस्कृति को समझने का भी अवसर प्राप्त हुआ। आठ दिवसीय कार्यक्रम के दौरान उन्हें पुष्कर के पहाड़ी इलाकों के अलावा अजमेर के इतिहास से रूबरू कराते हुये ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करवाया गया था जो सभी के लिये काफी सुखद रहा। नारेली जैन तीर्थ स्थल की महत्ता से अवगत कराया गया साथ ही तारागढ के उबड खाबड क्षेत्र में भ्रमण करने पर नया अनुभव प्राप्त हुआ। अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा की साहब की दरगाह में जाने का सौभाग्य मिला। यहां की अनासागर झील, नसियां, अढाई दिन का झौंपड़ा को देखकर सभी छात्राएं काफी अभिभूत हुयी है।