भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित हाट बाजार 08 जनवरी को

www.daylife.page

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत एवं चंद्रशेखर आजाद शाखा के सहयोग से आगामी 8 एवं 9 जनवरी को शहर के रामस्नेही वाटिका मे हाट बाजार का आयोजन किया जा रहा है। भाविप के राष्ट्रीय मंत्री मुकनसिंह  राठौड़, प्रांतीय अध्यक्ष पारसमल  बोहरा, प्रांतीय महासचिव सीए संदीप  बाल्दी ने बताया कि हाट बाजार में भीलवाड़ा, राजसमन्द एवं अजमेर जिले की महिलाओ द्वारा 150 से अधिक स्टॉले लगाई जायेगी। 

भाविप शाखा संरक्षक कैलाश सोनी ने बताया कि गुरूवार को हाट बाजार के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान संयोजक अरुण बाहेती, प्रांतीय संयोजक अमित सोनी, शाखा सचिव दीपेश खंडेलवाल, प्रांतीय सहमहिला प्रमुख भारती मोदानी,महेश जाजू, कमलेश लाठी, संजय समदानी सहित अन्य उपस्थित थे।