पहलवानों ने जीते 3 गोल्ड सहित 8 पदक

www.daylife.page

जयपुर। सीकर के गणेश्वर धाम में आयोजित अंडर 15 वर्ष के पहलवानों की राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भीलवाड़ा की श्रीकृष्ण व्यायामशाला के पहलवानों ने तीन गोल्ड, 4 सिल्वर व 1 ब्रॉन्ज सहित आठ मेडल जीते है। व्यायामशाला के संचालक तेजेन्द्र ने बताया कि गल्र्स में कशिश गुर्जर, अंजलि कछावा, अश्विनी विश्नोई ने गोल्ड, सविता माली, तमन्ना लोट ने सिल्वर, जबकि अक्षरा पारीक ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। लड़कों में अवधेश धाबाई ने फ्रीस्टाईल व ग्रीकोरोमन दोनों में सिल्वर मेडल जीता। साथ ही बीकानेर में स्कूलों की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हंसराज गुर्जर ने गोल्ड मेडल जीता। मेडल जितने वाले लडके लडकियो का मुख्य प्रशिक्षक राकेश कुमार दलाल, प्रशिक्षक पंकज गुर्जर, मुकेश विश्नोई, नरेश धाबाई, जगदीश कछावा, गणपत लोट व योगेश त्रिपाठी ने स्वागत किया।