भीलवाड़ा की हर्षिता भार्गव ने पाया देश में 7 वा स्थान

www.daylife.page

भीलवाडा 12 दिसबंर। दिल्ली के डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता (पिस्टल) में शहर की हर्षिता भार्गव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर पिस्टल वूमेन में 22 वा, वूमेन सिविलियन में 12वा, जूनियर वूमेन में 15वा, एवं जूनियर वूमेन सिविलियन में 7वा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। हर्षिता के पिता राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि हर्षिता ने अंतरराष्ट्रीय शूटिंग के लिए क्वालीफाई किया है। जिसकी ट्रायल 13 जनवरी से दिल्ली में होगी।