वेस्टीज कम्पनी ने बनाया मज़बूत आधार
www.daylife.page
जयपुर। होटल गोल्डन टूलिप जयपुर में वेस्टीज के लीडर्ज़ द्वारा लीडर्ज़ मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वेस्टीज के यूनिवर्सल क्राउन डायरेक्टर दीपक शर्मा ने कहा कि भारत में बढ़ती जनसंख्या के कारण बेरोज़गारी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। सीधी बिक्री व्यवसाय इस दिशा में कारगर साबित होती जा रही है। 2025 तक डिरेक्ट सेलिंग का व्यवसाय भारत में 65000 करोर से ज़्यादा का हो जाएगा। उन्होंने कहा ये इंडस्ट्री पूरी दुनिया में बड़ी तेजी से ग्रो रही है। यह व्यापार लोगों का बिजनस है जब तक लोग रहेंगे तब तक ये बिजनस चलता रहेगा।
उन्होंने बताया आज माता-पिता बच्चों की पढ़ाई के बाद उनके केरियर को लेकर परेशान रहते है। वेस्टीज कम्पनी ने यह परेशानी ख़त्म कर दी है। यह कम्पनी घर परिवार के देनिक खर्चो को आमदनी में ईजाद कर रही है। समारोह के आयोजक मिस्टर दीपक शर्मा ने पूरे परिवार के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वेस्टीज के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की अपील की।साथ ही यह भी कहा कि प्रोडक्ट की 30 दिन की मनीबेक गारंटी भी है वो भी 30 प्रतिशत इस्तेमाल करने के बाद भी वापिस कर सकते है।
इस अवसर पर अमित मलिक (DCD), विकास गंगास, रेणु गंगास (UCD), सोहन लाल शर्मा (Diamond Director), राहुल त्यागी (Star Director),प्रतिभा त्यागी (Silver Director), डॉक्टर जाहिदा सबनम(Bronze Director) सहित काफ़ी संख्या में लोग मोजूद थे। (प्रेसनोट)