फुरो स्पोर्ट्स शूज का नया कैम्पेन युवाओं को लुभाते हुए

www.daylife.page

नई दिल्ली। लेयान ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के स्पोर्ट्स फुटवियर ब्रांड फुरो स्पोर्ट्स शूज ने हाल ही में पुरुष और स्त्री दोनों को लक्षित करते हुए एक नई पीढ़ी का विज्ञापन अभियान शुरू किया है।

विज्ञापन एजेंसी फ्लेमिंगो डिजिटत द्वारा परिकल्पित संगीत वीडियो युवाओं को यह संदेश देता है की अगर अपने जुनून को आगे लेकर जाना है तो हमे अपनी योग्यता और इरादों की "ग्रिप् को मजबूत करना होगा, उसी तरह जैसे फुरो स्पोर्ट्स शूज अपनी टायर प्रेरित टेक्नॉलजी से मजबूत ग्रिप बनाये रखता है।

अपने विचार व्यक्त करते हुए राहुल शर्मा (जनरल मैनेजर मार्केटिंग) कहते हैं की यह नया कैम्पेन हमारे शूज की उत्तमता को उजागर करता है और साथ ही हमारे ब्रांड की टैगलाइन गॉट फ्यूरो गॉट् ग्रिप को इस्थापित करता है।

यह कैमपेन देश के विभिन्न हिस्सों में शुरू किया जा रहा है। इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से हो रही हैं। डिजिटत मीडिया, प्रिंट, सिनेमा, रेडियो इत्यादि में भी इससे प्रचारित किया जा रहा है और इस कैम्पेन की विजिबिलिटी हमारे डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेलर्स के दुकान पर भी बढ़ायी जा रही है।

फुरो स्पोर्ट्स शूज पुरुष और स्त्री दोनों के लिए हमारे कंपनी के एक्सक्लूसिव स्टोर, डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेलर्स और सभी प्रमुख ई कॉमर्स प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।