भीलवाड़ा। जिले के बिजोलिया थाना पुलिस द्वारा विगत 20 दिसंबर को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा शौर्य दिवस के उपलक्ष में कस्बे में पथ संचलन करने से नाराज पुलिस द्वारा पथ संचलन में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार करने से हरकत में आये भाजपा के पदाधिकारियो ने बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष लादु लाल तेली के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।
तेली ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से संचलन निकाले जाने के बाद भी अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया और उसके बाद अगले दिन कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई। ज्ञापन में मांग की गई है कि मुकदमा की पत्रावली मंगवा कर निष्पक्ष जांच की जाये अन्यथा जिले भर में आंदोलन और बंद का आह्वान किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देते वक्त भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, जहाजपुर विधायक गोपी मीणा, आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दामोदर अग्रवाल, राजकुमार आंचलिया, ओम मेड़तिया, संजय धाकड, मनोज गोधा, विट्ठल तिवारी, हीरालाल सोलंकी, जितेंद्र सिंह चैहान एवं जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी उपस्थित थे।