बिजली कर्मचारियों की मांगों को लेकर ऊर्जा मंत्री से मिला फैडरेशन

मोहम्मद फरमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फैडरेशन राज. इंटक के अध्यक्ष बजरंग लाल मीणा व महामंत्री विद्यसागर शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुल्तान सिंह, संयुक्त महामंत्री व प्रवक्ता डीडी शर्मा व संयुक्त महामंत्री अभय सिंह आदि नेताओ के साथ बिजली कर्मचारियो की 28 सूत्री मांगों को लेकर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मिले और मांगो को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

फैडरेशन के संयुक्त महामंत्री व प्रवक्ता डीडी शर्मा ने बताया की उर्जा मंत्री जी द्वारा मांग पत्र को पड़कर अफसोस जताया ओर कहा की कई मांगे ऐसी है जिन पर एक भी पैसे का खर्चा नही आ रहा। उन्होंने शीघ्र ही बिजली प्रशासन व फैडरेशन इंटक के बीच में मीटिंग कराने का आश्वासन दिया! यह जानकारी डीडी शर्मा (संयुक्त महामंत्री व प्रवक्ता ) प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फैडरेशन राज. इंटक ने दी हैं।