निजी स्कूल संचालकों ने की पोर्टल खुलवाने की मांग

www.daylife.page

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिला निजी शिक्षण संस्थान से जुडे निजी स्कूल संचालको ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर पोर्टल खुलवाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष अर्जुन देवलिया व कानूनी सलाहकार शान्तिलाल जैन ने बताया कि पोर्टल पर आर.टी.ई. के तहत निःशुल्क अध्ययनरत् सत्र 2020-2021 के विद्यार्थियों को ऑनलाईन करने से लगभग 550 स्कूल वंचित रह गये है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चों के पास एण्ड्रोइड मोबाईल नहीं होने से उनको ऑफलाईन शिक्षा दी गई। जिसके कारण 65 प्रतिशत स्कूल पोर्टल से वंचित रह गये। अब ना तो उनका निरीक्षण व भौतिक सत्यापन हो पा रहा है और ना ही उन्है पुर्नभरण मिल रहा है। ज्ञापन देते वक्त जगदीश देशप्रेमी, देशबन्धु, महावीर कुमावत, सत्यप्रकाश, सतवीर सिंह, विजेश पहाड़िया, दिनेश छीपा, अपर्णा सोनी सहित अन्य उपस्थित थे।