श्रीश्याम महायज्ञ भूमि व झंडा पूजन
जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा कस्बे में पुलिस थाने के पीछे श्याम मंदिर में होने वाले श्रीश्याम महायज्ञ को लेकर भूमि व झंडा पूजन किया गया। 

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद अजमेरी व कोषाध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने बताया कि 15 जनवरी से यजवानों की पूजा पाठ व 18 जनवरी से यज्ञ में आहुतियां प्रारंभ होगी और महायज्ञ का समापन 22 जनवरी को होगा और षष्टम श्रीश्याम नौ कुंडीय महायज्ञ शुरू होगा। महायज्ञ को लेकर आतेला निवासी यज्ञ आचार्य पंडित सत्यनारायण शर्मा मंत्रोच्चारण के साथ परमानंद धाम के संत के हाथों से भूमि पूजन किया साथ झंडे की पूजन कर महायज्ञ का झंडा लगाया गया। 

मंदिर संचालक शंकर लाल सैनी ने बताया कि महायज्ञ मानव जाति के सुख समृद्धि के लिए किया जा रहा है। कार्यक्रम में अनिल कुमार नरवल, रोहिताश यादव, कालूराम सैनी, मालीराम सैनी, महावीर योगी, छाजू लाल सैनी, भेरूलाल सामोता, जय दयाल पलसानिया, विपिन दीवान, रामेश्वर यादव, अर्जुन भगत, नवल किशोर सोनी, मनोहर लाल मांमोडिया, बाबू लाल यादव, भगवान सहाय जाट सहित मंदिर कमेटी के कार्यकर्ता व भक्तगण मौजूद थे।