सांभर में बलाई समाज के पदाधिकारियों ने शपथ ली

शैलेश माथुर की रिपोर्ट

www.daylife.page  

सांभरझील (जयपुर)। यहां बलाई समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलायी गयी। इस मौके पर अध्यक्ष ताराचन्द तंवर, उपाध्यक्ष गोपीराम पालीवाल, कोषाध्यक्ष भगवानदास चौहान, सचिव मदनलाल भाण्डोरिया, सह सचिव रामगोपाल देवन्दा के अलावा नियुक्त किये गये संरक्षक नाथूलाल बैरवाल, पन्नालाल गोठवाल, नाथूलाल बामणिया, मूलचन्द सूत्रकार, बिरदीचन्द कार्यकारिणी के सदस्यों व समाज के माैजीज आदमियों की मौजूदगी रही।