शैलेश माथुृर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। भाजपा नरायना देहात के पूर्व मण्डल अध्यक्ष पवन कुमार नागा की माता मुन्नीदेवी के निधन पर शोक की लहर छा गयी। वे करीब 68 साल की थी और पिछले कुछ माह से बीमार चल रही थी। उनके निधन पर सांभर के न्यू मार्केट के दुकानदारों ने भी गहरा दुख जताया। पवन नागा की माता के निधन पर भाजपा जयपुर जिला देहात के अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत, विधायक निर्मल कुमावत, श्रीगोपाल गोशाला के पूर्व अध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा, त्योदा के बालकिशन शर्मा, वाईस चेयरमैन नवलकिशोर सोनी, राजेन्द्र सैनी सहित अनेक पदाधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुये दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है।