सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए मैयर शील धाभाई ने बैठक ली


www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर जयपुर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए मैयर शील धाभाई ने सभी जोन के एसआई की बैठक नगर निगम मुख्यालय के सभागार भवन में हुई। 

बैठक में डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट, रामस्वरूप सफाई समिति चेयरमैन, गैराज समिति चेयरमैन विनोद चौधरी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति चेयरमैन अभय पुरोहित, अतिरिक्त आयुक्त ब्रजेश कुमार चांदोलिया, गैराज डीसी अतुल, स्वास्थ्य डीसी मुकेश भी मौजूद रहे। बैठक में सभी जोनों के एसआई की समस्या सुनी गई व अधिकारियों को समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के लिए कहा गया। ग्रेटर मैयर ने सभी जोनों के एसआई को अपने एरिया को कैसे स्वच्छ बनाया जा सकता है सभी से लिखित में सुझाव भी मांगे गए।