www.daylife.page
जयपुर। अग्र भागवत प्रचार प्रसार समिति द्वारा झटपट बालाजी मन्दिर में अग्र भागवत के द्वतीय दिवस पर आचार्य श्री नर्मदा शंकर गुरुजी ने कहा कि आज महालक्ष्मी द्वारा अग्रसेन जी को योग माया का वरदान स्वरूप आशीर्वाद मिला था, तथा 18 प्रकार की जातियों को अग्रोहा नगरी में बसाया और सभी को पुरुषार्थ के मार्ग पर चलने की सीख दी। आचार्य जी ने बताया कि हर व्यक्ति को पुरषार्थ पर चलना चाहिए। कथा कि दौरान गोमाता को राट्रीय माता का दर्जा दिलाने कि बात कहते हुए सभी श्रोत्ताओ से प्रार्थना कराते हुए कहा कि गोै माता कि सेवा मात्र से चारों पुरषार्थ घर्म, अर्थ, काम, मोक्ष सिद्ध किये जा सकते हेै।
गौ भक्ति परिवार जयपुर के वरिष्ठ कार्य कर्ता नवल किशोर गुप्ता द्वारा कथा के अन्त मे सभी को गौ मूत्र, गंगा जल नि:शुल्क वितरण किया गया। अग्र भागवत समिति के राष्ट्रीय चेयरमैन डा. बनवारी लाल नाटिया ने बताया कि महा भारत के युद्ध की समाप्ति के बाद भगवान कृष्ण को वहाँ उपस्थित समस्त राजाओं में युवक अग्र सेन ही श्रेष्ठ नजर आने पर कल युग मे तुम पुरुषार्थ के रुप व बर्बरीक खाटूश्याम भक्ति के रूप मे पुजे जायेगे। कथा में जयपुर कि अग्रवाल समितियों के पदाधिकारी ने भी कथा का रसपान किया। राजस्थान प्रभारी राम बाबू आमेरिया जिला संयोजक कुंज बिहारी लश्करी जिला महिला संयोजक श्रीमती कुसुम गोविन्द अग्रवाल मौजद रहे।
कथा के अंतर्गत आचार्य प्रपन्नाचार्य को राकेश अग्रवाल, प्रमोद शर्मा व गोपाल प्रसाद गुप्ता ने टुप्पटा माला पहनाकर स्वागत किया, आर्चाय गुरुजी नर्बदा शंकर को मन मोहन गुप्ता ने साफा माला पहना कर स्वागत किया।
कथा मे करीब 350 महिला पुरुषों ने श्रवण किया। कन्हैया लाल मित्तल एवं रामबाबु आमेरिया ने जानकारी देते बताया कि कल अग्र भागवत का समापन किया जायेगा।