मोहम्मद फरमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फैडरेशन राज. इंटक के अध्यक्ष बजरंग लाल मीणा ने कहा कि निगम के प्रति वफादार रहते हुए उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाए।
यह बात मीणा ने मजदूर मैदान फ़ेडरेशन ऑफिस में स्वागत सम्मान कार्यक्रम में मौजूद कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कही। महामंत्री विद्यसागर शर्मा ने कहा कि आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारा बनाए रखे। इंटक नेता डीडी शर्मा ने कहा कि मेहनत करने वालो की कभी हार नहीं होती है।
इंटक के कर्मचारी नेता सुरेन्द्र शर्मा (ईएस), राजू (ईएस) व अन्य ने ईएस के पद्दोन्नति होने पर प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फैडरेशन राज. इंटक द्वारा किये गये प्रयासो की सराहना की व फैडरेशन के अध्यक्ष बजरंग लाल मीणा, महामंत्री विद्यसागर शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुल्तान सिंह आदि नेताओ का माला व साफा पहना कर सम्मान किया!चौमू क्षेत्र में इंटक को मजबूत करने का वायदा भी किया।