स्कूल समारोह में मेहमान-ए-खुसुसी के लिए मुख्य सचिव निरंजन आर्य को न्यौता दिया

इमाम रब्बानी सीनियर सैकण्डरी पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह 25 दिसम्बर को 



www.daylife.page

जयपुर। इमाम रब्बानी सीनियर सैकण्डरी पब्लिक स्कूल जयपुर के वार्षिक समारोह (25 दिसम्बर) में मेहमान-ए-खुसुसी के लिए मुख्य सचिव राजस्थान सरकार निरंजन आर्य को संस्था के मोहम्मद शोएब, डॉ. समरा सुल्ताना ने न्यौता दिया। 

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने समारोह में आने के लिए "इंशाअल्लाह" कह कर संस्था का इन्विटेशन स्वीकार किया।  इस अवसर पर संस्था की डॉ. समरा सुल्ताना ने संस्था की गतिविधियों से जुडी एक पुस्तक भी भेंट कर मुख्य सचिव से समारोह में तशरीफ़ लाने की इल्तिजा की।