’’जागो उपभोक्ता जागो’’ पेम्पलेट का विमोचन

www.daylife.page

भीलवाड़ा। राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षक दिवस के अवसर पर उपभोक्ता कल्याण समिति राजस्थान भीलवाडा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जागो उपभोक्ता जागो पेम्पलेट का विमोचन अतिरिक्त कलेक्टर डॉ. राजेश गोयल, प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र कचैलिया ने किया। इस दौरान जितेन्द्र कुमार मारू, कयूम मोहम्मद सक्का आदि उपस्थित थे।