बाल अधिकार,बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल हिंसा आदि विषय पर जिला बाल अधिकार फोरम व गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा रंगोली बनवाई गई।
www.daylife.page
ग्वालियर। बाल अधिकार,बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल हिंसा आदि विषय पर जिला बाल अधिकार फोरम द्वारा किशोरी बालिका ग्रुप शासकीय म. ल.बा. कन्या विद्यालय मुरार के नेतृत्व में रंगोली बनवाई गई। भाग लेने वाली बालिकाओं को उनकी पसंद के विषय के ग्रुप में विभाजित किया गया और प्रत्येक ग्रुप की बालिका को एक विषय पर दिया गया यह कार्यक्रम चार ग्रुप मैं विभाजित किया, जहाँ बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा को उभारने ओर रगों से एक आकर्षक रूप देने का प्रयास किया प्रारंभ मैं बहुत सी इसको बनाने मैं दिक्कत आ रही लेकिन जैसे ही बनाने का निश्चय किया वैसे ही उनके भाव आने लगे ओर एक आकर रंगोली के रूप मैं परिवर्तित होने लगा। इस रगोली कार्यक्रम में क्लास 6-8 तक की बालिकाओं ने भाग लिया। यह रगोंली म.ल.बा.कन्या मा. विद्यालय मुरार में श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व मैं प्रधनाध्यपक लक्ष्मीकांत राठौर के मार्गदर्शन मैं रंगोली बनवाई गई। भाग लेने वाली बालिकाओं को उनकी पसंद के विषय के ग्रुप मैं विभाजित किया गया और प्रत्येक ग्रुप की बालिका को एक विषय पर दिया गया यह कार्यक्रम चार ग्रुप मैं विभाजित किया।
बाल मजदूरी ग्रुप कु. खुशबू,नम्रता ,निशा,पूनम,अनुष्का, सृष्टि,आशा, बेटी बचाओ----मानसी श्रीवास,अंजली खरे,जानवी सक्सेना, मुस्कान शाक्य,नेहा मार्शल,अंजलि राठौर,आरती जाटव, बाल शोषण-पूर्वी राठौर,नम्रता सोनी,राखी तोमर,प्राची मौर्य,ज्योति परिहार,चेतना सिंह,कल्पना कुशवाह, बाल विवाह ग्रुप,कु.रोशनी,तिनषका, काजल,मोनिका,वैष्णवी,गयासो पाल, आदि बालिकायें इन ग्रुप में शामिल रही।
हर ग्रुप की बालिकाओं ने एक दूसरे को आपस मैं सहयोग करते हुऐ बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा को उभारने ओर रगों से एक आकर्षक रूप देने का प्रयास किया प्रारंभ मैं बहुत सी इसको बनाने मैं दिक्कत आ रही लेकिन जैसे ही बनाने का निश्चय किया वैसे ही उनके भाव आने लगे ओर एक आकर रंगोली के रूप मैं परिवर्तित होने लगा। इस रगोली कार्यक्रम मैं क्लास 6-8 तक की बालिकाओं ने भाग लिया। यह रंगोली यूनीसेफ के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर बनाये गये। जिला बाल अधिकार फोरम के सयोंजक श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने कार्यक्रम के बारे मैं बताया और उनके अधिकार पर बात रखी। कार्यक्रम शैलेश वर्मा, श्रीमती अंजना गुप्ता जी के मार्गदर्शन मैं हुआ जिसमें गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। बनायें गई रंगोली को सभी ने देखा और प्रशंसा की।
इस सुंदर प्रस्तुति के लिए बालिकाओं को सम्मानित किया जायेगा जी ।जहाँ आरा जी ने बताया कि आगे से रंगोली माता पिता के साथ बच्चे, स्कूल जाता बच्चा ,खेलता हुआ बच्चा ,स्कूल में पढता हुआ.,माँ की गोद में बच्चा, मां के हाथ से खाना खाता बच्चा ,साइकिल चलाता बच्चा । पर बनवाई जाएगी ओर बच्चे सोच सकते है. रंगोली के नीचे। #Thankx UNICEF 75, I LU UNICEF 75 लिखवाया।