श्रीमद् अग्र भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ एवं कलश यात्रा

www.daylife.page

जयपुर। अग्र भागवत प्रचार-प्रसार समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् अग्र भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ कि कलश यात्रा विवेक बिहार सन्तोषी माता मंदिर से रवाना होकर झटपट बालाजी एव राधा गोविन्द मंदिर, 201 कलश महिलाओं द्वारा नाचते गाते बैड बाजो के साथ कथा स्थल पहुंची।  

अग्र भागवत प्रचार प्रसार समिति राष्ट्रीय चेयरमेन डा. बनवारी लाल नाटिया राजस्थान प्रभारी राम बाबु आमेरिया, जयपुर शहर संयोजक नवल किशोर गुप्ता, जिला संयोजक कुजं बिहारी, जिला महिला संयोजक श्रीमती कुसुम गोविन्द अग्रवाल ने शोभा यात्रा में सभी महिला-पुरुषो का माला टुपट्टा पहनाकर स्वागत कर शोभा यात्रा को रवाना किया। अग्र भागवत कथा वाचक आचार्य नर्मदा शंकर पुष्कर वाले ने अग्र भागवत का कथा वाचन शुरु किया, इसके बाद सभी महिला पुरुषो ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर राम बाबु आमेरिया ने बताया कि यह कथा श्रीमद भागवत कथा कि आगे कि कथा है, कथा 24 से 26 तारीख तक आयोजन किया जायेगा।