आंगनवाड़ी केंद्रों के पोषाहार में हो रहा भ्रष्टाचार, जांच की मांग

www.daylife.page

भीलवाड़ा । भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिले कें आंगनवाड़ी केंद्रों पर सप्लाई किये जा रहे पोषाहार में भ्रष्टाचार और घपले का आरोप लगाते हुए हुए जांच की मांग की है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपनी शिकायत में बताया कि पोषाहार बालाजी ट्रेडिंग द्वारा सप्लाई किया जा रहा है। जिसमें गेहूं, चावल एवं दाल के कट्टों में 5 से 7 किलो कम वजन दिया जा रहा है, ग्रामीणो की शिकायत पर शनिवार को कोटडी तहसील के नंदराय गांव में उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर एवं उप प्रधान कैलाश सुथार ने आंगनबाडी केन्द्रो पर पहंुचकर ग्रामीणो के सामने सभी कट्टो का वजन किया तो प्रत्येक कट्टे में 5 से 7 किलो वजन कम मिला। मौके पर ही पटवारी को बुलाकर मौका पर्चा बनाया गया। साथ ही बिगोद पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिये रिपोर्ट पेश की।