मनोहरपुर में जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। युवा मोर्च जयपुर उत्तर देहात कि ओर से CDS जनरल बिपिन रावत जी और उन के सभी साथियो को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर राजेश यादव  (जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा जयपुर), रामप्रकाश नाई  (मंडल अध्यक्ष मनोहरपुर), पूरण बेनिवाल  (पूर्व पार्षद),किशन जिंदल (युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष) व युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मोज़ुद रहे।