टीम मनीष यादव मनोहरपुर ने रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर की बैठक

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के टोल प्लाजा पर टीम मनीष यादव मनोहरपुर के कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन के उपलक्ष पर आयोजित शिविर की तैयारियों को लेकर पूर्व प्रधान नंदलाल गोठवाल, पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया, अलादीन खान ने मींटिंग ली।

टीम मनीष यादव कार्यकर्ता पंकज मिश्रा ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं कांग्रेस विधायक प्रत्याशी मनीष यादव के जन्मदिन के उपलक्ष पर 22 दिसंबर को श्रीराम वाटिका मूंडरू रोड खेजरोली में आयोजित रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें पूर्व प्रधान नंदलाल गोठवाल, पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया अल्लादीन खान सहित कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। मीटिंग में अधिक से अधिक युवा साथि शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने की अपील की। मींटिंग को  संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है लोगों की जान को बचाने के लिए रक्त की अति आवश्यकता होती है। ताकि लोगों की जान बचाई जा सके। में पहुंचने के लिए कस्बे के हंसराज तिराया (बिशनगढ़ मोड़) पर सुबह 9:00 बजे गाड़ी लगाई जाएगी।

बैठक में राजपाल गुर्जर, कैलाश गुर्जर,राकेश सैनी, विजेंद्र प्रजापत, जमशेद खान, गोकुल मोहनपुरिया, खेमचंद असवाल, विष्णु हरितवाल, पंकज मिश्रा, साहिल कुमार सैनी, मुरारी लाल गुर्जर, अमरचंद हल्दूनिया,राहुल सैनी, कार्तिक मीणा, शशिकांत बेनीवाल, लकी,कालूराम डाबड़,सिद्धार्थ मुद्गल, बाबू सैनी, यश केदावत, सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।