महात्मा गांधी के विचारों को जीवन में अंगीकार करें : प्रोफेसर राय

शाकम्भर कॉलेज में एनएसएस शिविर 

शैलेश माथुृर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। यहां राजकीय शाकम्भर स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर के दौरान शुक्रवार को वर्तमान समय में गॉघी दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर महाविद्यालय स्तरीय संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर सतीश राय ने गॉधी के जीवन और उनके विचारो पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों से आहवान किया कि वे गॉधी के विचारों को जीवन मे अंगीकार करें। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता  राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य समन्वयक डॉ. बने सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उदेष्यों पर प्रकाष डाला और बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना गाधीजी के दर्शन पर आधारित है। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के डॉ ललित नागोरा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. केप्टन डॉ. ज्ञान प्रकाश दायमा ने की व स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन  राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. महादेव सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बीना शर्मा ने किया। कार्यक्रम मे संकाय सदस्य डॉ जया राय, डॉ. स्नेहलता सिंह, डॉ. एम. ए. कुरेशी, डॉ. ओ. पी. शर्मा, डॉ. डी. सी. डुडी, डॉ. आर. एस. साहु, डॉ. राधाकृष्ण आदि उपस्थित रहें एवं बडी संख्या में स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।