भीलवाड़ा। अखिल राजस्थान सुवालका संघ ट्रस्ट के बेनर तले भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद जिलो के सुवालका समाज की पांच दिवसीय शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संगम स्कूल ग्राउंड में प्रारंभ हुई। जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, पूर्व डेयरी चेयरमेन रतन लाल जाट एवं समाजसेवी अंकित चैधरी ने किया। इस अवसर पर उदयपुर सुवालका समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सुवालका, आमा सरपंच गोपाल सुवालका, सवाईपुर सरपंच महावीर सुवालका, राजेंद्र पोरवाल, जे.पी.खटीक, सत्यनारायण जाजु, लोकेश सुवालका एवं गौरव सुवालका उपस्थित थे।
भीलवाड़ा, चित्तौडगढ व राजसमन्द के सुवालका समाज की खेलकूद प्रतियोगिता
www.daylife.page