हॉकर के दादा का निधन

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। राजस्थान के दैनिक राष्ट्रदूत समाचार पत्र वितरणकर्ता पुराना किला निवासी लोकेश वर्मा व पंकज वर्मा के दादाजी नेमाराम माण्डोरिया के निधन पर लोगों ने गहरी संवदेना व्यक्त की। वे करीब 80 वर्ष के थे और कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनकी पार्थिव देह का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया। गुरूवार को उनके आवास पर शाम तीन बजे से पांच बजे तक शोक सभा रखी गयी है।