www.daylife.page
जयपुर। साइकिल पर लगा गुब्बारों में गैस भरने वाला सिलेंडर विधाधर नगर के डी ब्लाक (सेक्टर 8) में फटने से अफरातफरी मची। सिलेंडर फटने से विधाधर नगर के दो बच्चे घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में नजदीक ही खेल रहा दो साल का बालक और आठ साल की बालिका जख्मी हो गई। इनमें गंभीर रुप से जख्मी बालिका को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गैस के गुब्बारे बेचने वाला एक व्यक्ति कॉलोनी में घूम रहा था। जिसकी साइकिल पर लोहे का एक सिलेंडर भी लटका हुआ था। वह व्यक्ति डी ब्लॉक में पहुंचा। वहां एक मकान के बाहर खड़ा होकर गुब्बारों में सिलेंडर से हवा भर रहा था। तभी गैस से भरा सिलेंडर फट गया। तेज धमाके की आवाज से आसपास के लोग सकते में रह गए और आसपास के क्षेत्र में दहशत हो गई। लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। ब्लास्ट से गैस का सिलेंडर फटकर नाली में जा गिरा। गुब्बारे वाले की साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई एवं उस पर लगा सामान भी टूट गया।
प्रत्यक्षदर्शियों कि हादसे के वक्त पास ही खड़े 2 साल के राज के हल्की चोटें आई। इसके अलावा 8 साल की आयशा भी जख्मी हो गई। राहगीरों की सूचना पर विद्याधर नगर थानाप्रभारी वीरेंद्र कुरील मयजाब्ता के मौके पर पहुंचे। इससे पहले लोगों ने जख्मी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। इनमें 2 साल के राज को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं, घटना की जांच कर रहे हैड कांस्टेबल शेर सिंह ने बताया कि गुब्बारे बेचने वाले व्यक्ति का पता नहीं चला है। सिलेंडर की मार से बिजली के तार भी टूट गए जिसके सूचना इलाके के लोगों ने विभाग को देकर तुरंत बिजली सप्लाई बंद करवादी गई, जिससे होने वाली अनहोनी घटना से स्थानीय लोगों ने राहत की साँस ली। दोपहर तक लाइट सप्लाई बंद ही रही। मौके पर पुलिस की मौजूदगी में अग्निशमन, वार्ड 22 के पार्षद प्रदीप तिवाडी एवं वार्ड 23 के पार्षद प्रत्याशी जीतेन्द्र टांक, मोहमद साबिर सहित अनेक लोग पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।