भीलवाड़ा। गुरुदेव सिद्धार्थ मुनि की प्रेरणा से गठित अखिल भारतीय जैन संस्कार महिला मंच के तत्वाधान में दीक्षार्थी बहिन विजयारानी मेहता का शुक्रवार को शहर के श्यामविहार स्थित सुशील चपलोत के आवास पर बहुमान किया गया। इसके पश्चात मंच कीं अध्यक्षा शालू चपलोत द्वारा चैबीसी र्कार्यक्रम रखा गया, जिसमें गोद भराई की रस्म निभाई गई। इस दौरानं प्रांतीय अध्यक्षा सपना तातेड़, मंत्री ज्योति टुकलिया, कोषाध्यक्ष प्रियंका चैधरी सहित कई महिलाए उपस्थित थी। दीक्षार्थी बहिन राजस्थान प्रवर्तनी साध्वी यशकंवर म.सा की सुशिष्या उप प्रवर्तनी साध्वी मैना कंवर म.सा के सानिध्य में 23 जनवरी को बेंगू में जैन भगवती दीक्षा ग्रहण करेगी।
दीक्षार्थी बहिन का किया बहुमान
www.daylife.page