गजाला परवीन वेपाऑइं, राजस्थान की महिला मोर्चा संयोजिका नियुक्त


www.daylife.page

जयपुर। वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया, राजस्थान की मीटिंग प्रदेशाध्यक्ष वक़ार अहमद ख़ान की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें प्रदेशाध्यक्ष द्वारा गजाला परवीन को राजस्थान की महिला मोर्चा संयोजिका नियुक्त किया गया। 

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष ने सभी नई महिला सदस्यों को पार्टी के मूल्यों पर आधारित राजनीति को आमजन तक पहुँचाने की बात कही साथ ही कहा कि हम आमजन की समस्या को अपनी समस्या समझ कर काम करें। सभी नए महिला सदस्यों ने संयोजिका का माला पहना कर व मीठा मुहँ कराकर स्वागत किया। 

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव हसीन अहमद ने सभी को मुबारकबाद दी। मीडिया प्रभारी साबिर अहमद मंसूरी ने नवनियुक्त महिला मोर्चा संयोजिका व सदस्यों को बधाई दी। नव नियुक्त महिला मोर्चा संयोजिका गजाला परवीन ने राजस्थान में संगठन को निचली सतह तक मजबूत करने की बात कहते हुए कहा कि महिलाओं को समाज में बेदारी का काम सही तरीके से अंजाम देने की जरूरत है। मीटिंग में अब्दुल गफ्फार, तारिक अहमद, जुनेद चौहान और मोहम्मद जावेद उपस्थित थे।