माहेश्वरी समाज के लिये महेश आवास योजना

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के महामंत्री संदीप काबरा ने कहा कि माहेश्वरी समाज के हर व्यक्ति के पास अपना घर हो इसके लिये जरूरतमंद परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिये महेश आवास योजना शुरू की हैं। योजना के तहत अगले माह नान्देड़ में 71 परिवारों को आवास सौपें जायेगें। उन्होनें बताया कि योजना के तहत पात्र परिवारों को बैंक ऋण उपलब्ध कराने में सहायता के साथ शुरू में तीन वर्ष तक आवास किश्त भुगतान में भी सहयोग किया जा रहा हैं। काबरा ने भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा द्वारा एवं दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय निःशुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन के दौरान पत्रकार वार्ता में चर्चा के दौरान यह बात कही। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी ने कहा कि तलाक का सबसे बड़ा कारण बेमेल विवाह हैं। सहनशक्ति की कमी एवं महत्वाकांक्षा बढ़ने से भी तलाक की समस्या बढ़ी हैं। इस अवसर पर समाजसेवी महावीर समदानी, कैलाश कोठारी, राधेश्याम चेचाणी, पंकज पोरवाल, राजेश तोषनीवाल, महेन्द्र काकाणी, संजय लढा, मुकेश राठी, लोकेश आगाल, देवीलाल तोषनीवाल, राजेन्द्र भदादा, अतुल राठी, राजेन्द्र कचोलिया सहित अन्य उपस्थित थे।