जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। वीडिओ शंकर डोड़वाड़िया ने बताया कि संजीवनी वेलफ़ेयर सोसायटी द्वारा प्रयागराज उत्तरप्रदेश में ऑनलाइन राष्ट्रीय आयुष गौरव अवार्ड 2021 सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें ओम चौधरी को संजीवनी वैलफेयर सोसायटी प्रयागराज उत्तरप्रदेश द्वारा राष्ट्रीय आयुष गौरव अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया।
इस दौरान संजीवनी वैलफेयर सोसायटी प्रयागराज उत्तरप्रदेश के फाउंडर अध्यक्ष अशोक कुमार द्विवेदी व सचिव श्रवण शुक्ला ने बताया कि ओम चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संघ राजस्थान/जिलाध्यक्ष,प्रभारी जयपुर संभाग ओबीसी महासभा राजस्थान/जयपुर जिलाध्यक्ष जस्टिस फ़ॉर छाबड़ा/फाउंडर प्रसिडेंट श्रीमती घोठी देवी डोड़वाड़िया जैसे ही कर्मवीर मेहनतकश पुरुषों को उनके द्वारा किए जा रहे। अनूठे कार्यो की बदौलत सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई करते हुए संजीवनी वेलफ़ेयर सोसायटी प्रयागराज उत्तरप्रदेश मां भारती के ऐसे सच्चे सपूतों को सलाम करती है, साथ ही आप द्वारा किए जा रहे विशिष्ट व उल्लेखनीय कार्यो की बदौलत आपको विभूषित करते हुए हमें गर्व की अनुभूति हुई व हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
नेक निर्भीक व अनूठे कार्य को सराहने व आगे और गति प्रदान करने के लिए हमें सुनहरा अवसर मिला। हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वीडिओ शंकर डोड़वाड़िया ने यह भी बताया कि ओम चौधरी के सम्मानित होने पर घर परिवार दोस्त रिश्तेदार गांव व आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर छाई हुई है और लोगों के बधाई संदेश सोशल मीडिया, फोन, एस एम एस आदि द्वारा आ रहे हैं।