सांभर में चार भूखण्डों की नीलामी से पालिका को 50 लाख की आय

बोली लगाने वालों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। सांभर गौरव पथ पर पालिका प्रशासन की ओर से गुरूवार को सुख सागर विहार स्थित चार आवासीय भूखण्डों की नीलामी में काफी संख्या में लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। ईओ शिवराज कृष्णा ने बताया कि पूर्व निर्धारित समय के अनुसार दोपहर दो बजे से शाम बजे तक आवासीय भूखण्डों की नीलामी की बोली लगायी गयी, जिसमें सर्वाधिक 8 हजार 200 रूपये प्रतिवर्ग के हिसाब से एक भूखण्ड को बोलीदाता के नाम छाेड़ा गया। सभी चार भूखण्ड आज नीलामी के जरिये बेचे बेचे गये हैं। 

इन भूखण्डों से पालिका को करीब पचास लाख रूपये के राजस्व की प्राप्ति होगी। शुक्रवार को भी आवासीय भूखण्डों की नीलामी की जायेगी, इसके बाद 12 जनवरी को सार्वजनिक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के पूर्व दिशा की ओर से स्थित निर्मित दो दुकानों को भी नीलामी के जरिये बेचान किया जायेगा, बताया जा रहा है कि पालिका प्रशासन को इस दो दुकानों से करीब तीस से चालीस लाख रूपये मिल सकते हैं, इसकी मुख्य वजह उक्त दोनों दुकाने पृथ्वीराज चौहान सर्किक के नजदीक है तथा खास मौके की दुकाने हैं। गुरूवार को नीलामी प्रक्रिया के दौरान चेयरमैन बालकिशन जांगिड, पार्षद धर्मेन्द्र जोपट, भूमि शाखा के गोपाल सिंह पंवार, केशियर गणेशनारायण शर्मा सहित काफी संख्या में बोली लगाने वाले लोगों की मौजूदगी रही।